सचिन-लक्ष्मण के खिलाफ भी बीसीसीआई लोकपाल से शिकायत



  • शिकायतकर्ता की दलील- दोनों क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में, यही कमेटी चुनती है कोच

  • सौरव गांगुली के खिलाफ हुई शिकायत पर लोकपाल ने जांच शुरू कर दी है


इंदौर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एक व्यक्ति-एक पद के नए नियम के तहत पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बाद अब सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की शिकायत की गई है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक सदस्य ने हाल ही में सचिन और लक्ष्मण के खिलाफ ई-मेल से बीसीसीआई लोकपाल को शिकायत भेजी है।


मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने की है शिकायत




  1.  शिकायत में कहा गया है कि तेंदुलकर और लक्ष्मण दोनों ही बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में हैं। इसी कमेटी द्वारा टीम के कोच का चयन किया जाता है।


     




  2.  इसके अलावा तेंदुलकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के आइकॉन हैं। लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं, साथ ही वे कमेंटेटर भी हैं।


     




  3.  ये सभी संविधान और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। गांगुली के मामले में लोकपाल ने जांच भी शुरू कर दी है।